बड़ी खबर: अब राज्य से बाहर के श्रद्धालुओं को भी मिली चार धाम आने की अनुमति, ये शर्तें करनी होंगी


देहरादून। उत्तराखंड से आज बड़ी खबर आई हैं। राज्य सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी चार धाम के द्वार खोल दिए हैं। हालांकि सरकार द्वारा जो नई एसओपी इसे लेकर जारी की गई है उसे पूरा करने के बाद ही राज्य से बाहर के यात्री चारधाम पर जा सकेंगे। बता दें कि अब तक केवल राज्य के लोगों को ही चारधाम की अनुमति दी गयी थी।



 कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन ने देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि


चारधाम देवस्थनम बोर्ड ने यह फैसलआ लिया है।बाहर से आने वाले यात्रियों को मिलेगा चारधाम यात्रा का मौका। आने से 72 घण्टे पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा।


देवस्थानम बोर्ड पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा अनिवार्य


। मंजूरी मिलने पर वो कोरन्टीन नही होगा।


यदि किसी ने टेस्ट नही कराया है तो कोरन्टीन अवधि को पूरा करना होगा। इसके लिए वो होम स्टे या पेड़ कोरन्टीन हो सकते है।सभी ओरिजिनल दस्तावेज़ लेकिन यात्रा के दौरान रखना होगा अपने पास


टिप्पणियाँ