बकरीद व रक्षाबंधन पर बिना मास्क यात्रा करने पर होगी ये सजा


लखनऊ  /  उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस का कहर इतना बढ़ गया हा कि इसे देखते हुये बकरीद व रक्षा बंधन के मौके पर परिवहन निगम 3200 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। यह जानकारी राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने दी है उन्होने बताया कि वर्तमान में निगम की लगभग 6000 बसें संचालित की जा रही है। बकरीद एवं रक्षाबंधन को देखते हुए 3200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त बसों का संचालन एक से छह अगस्त तक किया जाएगा। 


आपको बता दें इस दौरान बगैर मास्क पहने किसी को बस में यात्रा की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि त्यौहार के दृष्टिगत पहले की तरह किसी अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश अनुमन्य नहीं होगा। विशेष परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी द्वारा अवकाश स्वीकृति किया जाएगा।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ