बलूनी व गाँधी की गर्म चाय चर्चा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नई दिल्ली के सरकारी बंगले को खाली करने से पहले बीजेपी सांसद अनिल बलूनी को पत्नी के साथ चाय पर आमंत्रित किया है. प्रियंका गांधी के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक शिष्टाचार के तौर पर प्रियंका गांधी ने अनिल बलूनी को 31 जुलाई से पहले सपरिवार चाय पर आने का न्यौता दिया है. 31 जुलाई तक प्रियंका गांधी को 35 लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगला खाली करना है, जहां वह 1997 से रह रही हैं ।।
यह बंगला भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को आवंटित किया गया है. प्रियंका गांधी के करीबी सूत्रों के अनुसार अनिल बलूनी के आवास पर न्यौता भेजने के साथ ही पत्र और ई. मेल के जरिए भी निमंत्रण भेजा गया है. हालांकि निमंत्रण का जवाब आना बाकी है. प्रियंका गांधी के करीबी सूत्र ने बताया कि यह निमंत्रण शिष्टाचार के अनुकूल है. प्रियंका गांधी सकारात्मक माहौल के साथ घर छोड़ना चाहती हैं ।
Source :Pahad tv
टिप्पणियाँ