भाजपा का सुशासन फर्जी अभियान की असलियत- प्रियंका गांधी


गोंडा  / यूपी के गोंडा से अपहरण किए गए एक व्यवसायी के पोते को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस घटना में 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाली एक लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर फिर से तंज 


उन्होने कहा 'भाजपा का सुशासन' फर्जी अभियान की असलियत है। क्योकि यूपी मे सुबह अपहरण युवक की हत्या के साथ होती है और दिन का अंत पुलिस चौकी के पास से एक बछे के अपहरण के साथ होती ।इस फर्जी प्रचार से जंगलराज को कबतक ढका जाएगा । 


आपको बता दें यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने घटना के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस कार्रवाई में दो बदमाश उमेश यादव और दीपू कश्यप घायल हुए हैं.। सूरज पांडेय, छवि पांडेय और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है. घटना में एक ऑल्टो गाड़ी बरामद की गई है। अपराधियों से पिस्टल और दो तमंचे भी बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है. पुलिस की ओर से बदमाशों का मेडिकल कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ