भारत में आ गये राफेल, वाटर कैनन से हुआ स्वागत, पीएम ने किया राफेल लैंडिंग का वीडियो शेयर


अम्बाला / लंबे इंतजार के बाद फाइटर जेट राफेल आज बुधवार को भारतीय जमीन पर पहुंच गया. राफेल जैसे अत्याधुनिक फाइटर के भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनने पर भारतीय सेना में बेहद खुशी है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास अंदाज में राफेल का स्वागत किया। पीएम मोदी ने अंबाला में राफेल की लैंडिंग का वीडियो शेयर किया। इतना ही नहीं उन्होंने संस्कृत में एक संदेश भी लिखा। साथ ही पीएम ने भारतीय वायु सेना का ध्येय वाक्य ‘नभः स्पृशं दीप्तम’ यानी ‘आप का रूप आकाश तक दमक रहा है’ भी लिखा।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ