भारी सुरक्षा के बीच रामपुर जेल में आज आजम खान की पेशी
सीतापुर: लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे राम पुर सांसद आजम खान की आज यानि शुक्रवार को रामपुर कोर्ट पेशी मे पेशी होगी। आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला तीन महीने के बाद शुक्रवार सुबह पेशी के लिए मुरादाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट भेजे गए हैं। आज आजम और उनके बेटे की मुरादाबाद के कोर्ट नंबर 2 में पेशी है, इसलिए वहां पर उनके रिश्तेदारों से भी मुलाकात हो जाएगी।
आपको बता दें कि सपा नेता आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्ला यहां जिला कारागार में फरवरी माह से निरुद्ध हैं। जेल अधीक्षक के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते आजम खां पिछले तीन महीने से न तो पेशी पर ही जा पाए थे और न ही अपने किसी रिश्तेदार से मिल पाए थे।
टिप्पणियाँ