बिग ब्रेकिंग :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चलाया अनुशासन का चाबुक, कार्यकर्ताओं से अभद्र करने वाले विधायक को थमाया नोटिस


देहरादून / झबरेड़ा के भाजपा विधायक देश राज कर्णवाल द्वारा गत कुछ माह से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व अशोभनीय व्यवहार करने व पार्टी से हट कर संगठन जैसी व्यक्तिगत गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गम्भीरता से लिए जाने के बाद उनके निर्देश पर प्रदेश महामंत्री द्वारा श्री कर्णवाल को कारण बताओ नोटिस दिया गया है । जिसका उन्हें 15 दिन में उत्तर देना होगा।


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि झबरेडा के भाजपा विधायक देश राज कर्णवाल की पिछले कुछ महिनों से पार्टी कार्यकर्ताओं से अभद्र व अशोभनीय व्यवहार व पार्टी से हट कर संगठन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत द्वारा संज्ञान लिया गया और भारतीय जनता पार्टी के संविधान के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश पर प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी कुलदीप कुमार ने आज श्री कर्णवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।श्री कर्णवाल के कृत्य को अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना गया है।


श्री कुलदीप कुमार द्वारा जारी नोटिस में श्री कर्णवाल से कहा गया है कि वे 15 दिन में प्रदेश अध्यक्ष जी अथवा उन्हें नोटिस का लिखित उत्तर दें अन्यथा उनके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ