बिग ब्रेकिंग: रुड़की में पत्रकार की फैक्ट्री में दो दर्जन दबंगों ने किया हमला। तीन घायल


रुड़की। रुड़की में पत्रकार की निजी फैक्ट्री पर लाठी डंडे व धारदार हथियारों से लैस दो दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला किया। हमले में पत्रकार शादाब अली उसके पिता व बीचबचाव कर रहे एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस हमले के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पत्रकार शादाब अली रुड़की प्रेस क्लब के सचिव व एक प्राइवेट न्यूज चैनल में पत्रकार है। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के माहिग्राम बंधा रोड की घटना।


Source :parvatjan


टिप्पणियाँ