Big news: कोरोना के बीच डेंगू की दून में एंट्री, व्यापारी की मौत!
देहरादून / कोरोना के बीच डेंगू ने भी देहरादून में एंट्री मार दी है। बताया गया कि आज दून के निजी अस्पताल में हरिद्वार निवासी व्यापारी की मौत हो गयी। उसकी डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आना बताया गया।
डेंगू से पीड़ित हरिद्वार के 54 वर्षीय व्यापारी की देहरादून के निजी अस्पताल में मौत हो गई lव्यापारी के ने बताया कि हरिद्वार के निजी लैब में 21 जुलाई को जांच कराई थी इसमें डेंगू की पुष्टि होने पर उनके पिता को दून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया थाl जहां रविवार को उनकी मौत हो गई। हालांकि जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी का कहना है कि उनको अभी तक ऐसी कोई जानकारी नही मिली है। मामले का पता कराया जा रहा है।
आपको बता दे कि डेंगू का कहर इसी मौसम में बढ़ता है ऐसे में जिला प्रसाशन के साथ साथ पूरी सरकार भी डेंगू को लेकर संजीदा दिखाई दे रही है सप्ताह में 3 दिन रुके हूवे पानी को हटाने का अभियान किया जाता है ऐसे में प्रदेश में डेंगू से हुई इस मौत से और संभालने की जरूरत है
Source :Agency news
टिप्पणियाँ