बिल्डर की लापरवाही से आसपास के भवन को खतरा बरसात में भूस्खलन की बड़ी चिंता|
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। नैनीताल में नियमों को तांक पर रखकर बनाए जा रहे बिल्डर के चार मंजिले निर्माणाधीन आवासीय मकान से चिपककर भूमि में भारी भूस्खलन। भूस्खलन से नीचे की आवासीय बशासत और सड़क को भी खतरा है। नैनीताल में बिरला रोड पर ओल्ड ग्रोव में सड़क और पानी की टंकी खिसककर 40 फीट नीचे जा गिरी। सड़क के नीचे चल रहे भारी अतिक्रमण के चलते यह भूस्खलन हुआ है। क्योंकि बिल्डर का भवन पहाड़ को खोदकर बनाया जा रहा है।
Source :Through whatsapp
टिप्पणियाँ