बिना मास्क पहने लोगों पर दून पुलिस की कड़ी कार्यवाही! जगह-जगह काटे चालान! नियमित रूप से चलाने की तैयारी
देहरादून जिले में पुलिस की कड़ी कार्यवाही.
केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार कोरोना के प्रति लोगों को लगातार जागरूक कर बिना मास्क सड़कों पर न घूमने की हिदायत दे रही है। पुलिस भी बिना मास्क वालों पर लगातार सख्ती दिखा रही है, लेकिन इसके बाद भी लोग कोरोना की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं और बिना मास्क के ही बेखौफ होकर सड़क पर घूम रहे हैं।
प्रदेश भर में कोरोना के मरीज दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है। संक्रमण को रोकने के लिए पूर्ण लॉकडाउन तक की घोषणा करनी पड़ रही है, लेकिन शहर में कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें अपनी तो चिंता है नही दूसरों के लिए भी वह चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के साथ ही प्रदेश सरकार,पुलिस, सामाजिक संस्थाएं सभी कोरोना को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है।
देहरादून जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही.
बिना मास्क वाले के खिलाफ पुलिस ने चलाया बड़ा अभियान.
बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही.
पुलिस द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही.
पुलिस ने एक दिन में ही लोगो पर चार लाख का जुर्माना लगाया
थाना कोतवाली नगर
कुल 658 लोगों पर लगाया 65800 का जुर्माना
थाना पटेलनगर 141 लोगों पर 14100 जुर्माना
थाना डालनवाला 118 लोंगो पर 11800 का जुर्माना.
थाना कैंट मे 80 लोगों पर 8000 का जुर्माना
थाना वसंत विहार मे 171 लोगों पर 17100 का जुर्माना.
थाना प्रेम नगर मे 111 लोगों पर 11100 का जुर्माना.
थाना नेहरू कॉलोनी मे 740 लोगों पर 74000. का जुर्माना.
थाना रायपुर मे कुल 960 लोगों पर 96000 का जुर्माना
थाना क्लेमेनटाउन मे 75 लोगों पर 7500 का जुर्माना.
थाना मसूरी मे 62 लोगों पर 6200 का जुर्माना.
थाना राजपुर मे 135 लोगों पर 13500 का जुर्माना.
थाना ऋषिकेश मे 110 लोगों पर 11000 का जुर्माना.
थाना डोईवाला मे कुल 254 लोगों पर 25400 का जुर्माना.
थाना रानीपोखरी मे कुल 175 लोगों पर 17500 का जुर्माना.
थाना विकासनगर मे 245 लोगों पर 24500 का जुर्माना.
थाना सहसपुर मे 118 लोगों पर 11800 का जुर्माना.
थाना सेलाकुई में 76 लोगों पर 7600 का जुर्माना
थाना रायवाला मे 90 लोगों पर लगाया कुल 9000 का जुर्माना
थाना कालसी मे 45 लोगों पर लगाया गया 4500 जुर्माना
24 जुलाई को कुल किए गए 4378 के चालान.
कुल लगाया गया 4,37,800 का जुर्माना.
टिप्पणियाँ