BREAKING NEWS: आजादी की लडा़ई से लेकर आज तक अपनी शानदार विरासत के लिए विख्यात ये मिलट्री स्कूल: CM
देहरादून/ राजधानी में 25 जुलाई, शनिवार को प्रभा शाह मीडिया प्रभारी गोर्खाली सुधार सभा के अनुसार
अपनी शानदार विरासत के लिए विख्यात और देश की आजादी की लडा़ई में शहीद एवं जाँबाज वीरों के स्कूल गोर्खा मिलट्री इंटरमीडियेट काॅलेज देहरादून को हमेशा के लिए बंदी से बचाने के लिए देवदूत बनकर आगे आये मुख्यमंत्री का आभार जताया। वहीं जिसमें इस दौरान उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कमान सँभाल ली है । उन्होंने स्कूल के गौरवमयी इतिहास और इसके उद्देश्यों का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री, भारत सरकार राजनाथ सिंह से स्कूल बचाने और लीज रेट को पूर्व वत करने की गुजारिश की। वहीं जिसमें इस दौरान मुख्यमंत्री ने देहरादून कैंट स्थित गोर्खा मिलट्री इंटरमिडियेट काॅलेज के भवन और भूमि को न्यूनतम दरों में फिरसे लीज करने का अनुरोध किया है ।
उन्होंने कहा कि 1927 से रक्षा सम्पदा विभाग, भारत सरकार से लीजपर 3.542 एकड़ भूमिपर यह स्कूल संचालित किया जा रहा है। इसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इस स्कूल में सैनिकों , पूर्व सैनिकों, अल्प वेतनभोगी कर्म चारियों के बच्चों को नाममात्र के शिक्षण शुल्क शिक्षा ग्रहण करायी जा रही है। कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के कईं छात्र -छात्राओ को निशुल्क शिक्षा एवं पाठ्य पुस्तकें प्रदान की जा रही हैं। वहीं जिसमें इसी से साथ मुख्यमंत्री ने रक्षामंत्री को अवगत कराया कि इस संबंध में स्कूल प्रबंधक समिति ने उनसे भेंट कर बताया कि DEO (रक्षा विभाग) ने स्कूल को लीज पर दी गई भूमि की अविधि बढा़ने सेइंकार किया है और इसी के साथ निर्धारित दरों पर भाडा़ जमा न करने पर स्कूल को बेदखल करने का नोटिस दिया है।
विद्यालय प्रबंन समिति के पास आयके अत्यंत सीमित संसाधन हैं और बढी़ हुई दरों पर लीज की धनराशि का भुगतान करने में प्रबंधन समिति पूर्णतय: असमर्थ है। इसी से साथ दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने रक्षामंत्री, भारत सरकार से इन सभी तथ्यों तथा स्कूल के स्वर्णिम इतिहास को ध्यान में रखते हुए साकूल को फिरसे पुराने या फिर न्यूनतम लीज दर पर आवंटित करने का अनुरोध किया है।
स्कूल के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री के उतर आने से इसके बचाव में जुटे लोगों , स्कूल के पूर्व छात्र-छात्राओ, स्कूल की प्रबंन कमेटी एवं स्कूल प्रिंसिपल एवं स्टाफ में उम्मीद की लहर दौड़ गई है। सभी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार सहित धन्यवाद प्रकट किया है। इस दौरान जिनमे मुख्यत: स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष राम सिंह थापा, एडवोकेट एल०बी०गुरूंग , कर्नल सी०बी०थापा, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, राज्यमंत्री लै० टी०डी०भूटिया, कर्नल एस०एम०शाही, जितेंद्र खत्री, कर्नल एम०बी०राना, स्कूल के प्रिंसिपल जे०पी०जगूडी़ , सभा के उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री एवं मीडिया प्रभारी प्रभा शाह सभी ने मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार जताया है ।
Source :Uttarakhand dwar
टिप्पणियाँ