ब्रेकिंग:- गैस पाईप लाईन में लगी आग, मचा हड़कंप


हरिद्वार। भूमिगत गैस पाईप लाईन में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। आग लगने का कारण भूमिगत गैस पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो जाना बताया गया। आग लगने पर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पा मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई। घटना ज्वालापुर के मोहल्ला विवेक विहार कालोनी में दोपहर में हुई। इस दुर्घटना ने बिजली विभाग और भूमिगत गैस पाईप लाइन बिछाने वाली कंपनियों के बीच आपसी समन्वय ना होने की पोल खोल दी।


वहीं एक बड़ा सवाल की अभी कॉलोनी के घरों में गैस कनेक्शन मुख्य लाईन से नहीं जुड़े है ऐसे में लाईन में गैस सप्लाई कैसे कर दी गई?


केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने करीब दो वर्ष पूर्व भूमिगत गैस पाईप लाईन बिछाने के कार्य का श्री गणेश किया था। कार्य देरी से शुरू हुआ और अब कई इलाकों में गैस लोगों के घरों तक पहुंचने लगी है। वहीं बड़े क्षेत्र में गैस की फीटिंग तक हो गई है। कुछ क्षेत्र अभी शेष हैं जहां फिटिंग होना बाकी है। वही केंद्र सरकार ने हरिद्वार में भूमिगत विद्युत लाइनों का प्रोजेक्ट को शुरू कराया दिया। जिसके चलते बिजली विभाग के संबंधित ठेकेदार भूमिगत विद्युत लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है


ज्वालापुर की विवेक विहार कालोनी में गढढे खोदकर बिजली की केबिल डाली जा रही है।जिस कारण जिस पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गई ।वहीं किसी मजदूर ने बीड़ी सुलगाई और गैस ने आग पकड़ ली।वहीं गैस पाईप लाईन और विद्युत लाईन पास पास होने के कारण ही यह दुर्घटना हुई।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ