ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तराखंड: हरिपुर कोटी मार्ग पर नदी में समाया लोडर, एक लापता! रेस्कयु जारी
देहरादून / एक और जहां पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज़ बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया। पर्वतीय क्षेत्रों में कई मकान भुस्खलन के चलते जमींदोज हो गए हैं। भारी बारिश ने पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार तबाही मचाई हुई है। इसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दरअसल सोमवार सुबह विकासनगर के हरिपुर कोटी मार्ग पर खैरका के स्थित एक लोडर गहरी खाई से होते हुए नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि लोडर में दो लोग सवार थे।
हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस व एसडीआरएफ को दी गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम और कालसी थाने की पुलिस मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची। वहीं पुलिस के अनुसार रेस्क्यू अभियान में लोडर से खाई में गिरे एक घायल को बाहर निकाल लिया गया है। बताते चलें कि उसकी गंभीर हालात को देखते हुुुए आनन फानन में विकासगनर चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है, जबकि दूसरे की खोजबगीन जारी है। दरअसल इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि खाई में झाड़ियों की अधिकता के कारण लापता को खोजने में देरी हो सकती है।
Source :Khabar india
टिप्पणियाँ