ब्रेकिंग: संक्रमण फैलाने पर दो लोगों पर केस दर्ज
काशीपुर / काशीपुर कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। कोरोना का संक्रमण थमने को नाम नहीं ले रहा है। वहीं काशीपुर में बढ़ते कोरोना एक्टिव केस के मद्देनजर क्षेत्रीय प्रशासन ने नगर में सम्पूर्ण लोक डाउन के बाद एक और सख्त कदम उठाया है।
कोविड.19 की धाराओं में अभी अभी काशीपुर कोतवाली में दो लोगों पर मुकदमे दर्ज किया है जिसमें एक स्थानीय व्यापारी एवं लकी कार्नर फर्म स्वामी जतिन चावला तथा दूसरी और मोहल्ला अल्ली खां निवासी डा शोएब पर कोरोना महामारी के दौरान लापरवाही बरतने तथा शहर में कोरोना फैलाने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ