ब्रेकिंग: उत्तराखंड के इन जिलों में लॉकडाउन का फैसला


उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिलों में कल शनिवार और रविवार को भी लॉकडाउन रहेगा। देहरादून में आज जिलाधिकारी हालात का जायजा लेकर लॉकडाउन पर निर्णय लेंगे। हालांकि देहरादून में भी कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के चलते देहरादून में भी लॉक डाउन लागू किया जा सकता है। कल तीन जिलों के जिला अधिकारियों ने अपने जिलों में कोरोना की स्थिति का जायजा लेते हुए शनिवार और रविवार को भी लॉकडाउन को जारी रखा है। इन तीनों मैदानी जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।पहले सप्ताह मुख्यमंत्री ने 4 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा था कि अगले हफ्ते कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा करने के बाद लॉकडाउन को जारी रखने या ना रखने पर फैसला लिया जाएगा। देहरादून में अभी तक उनका फैसला नहीं लिया जा सका है। किंतु देहरादून में भी कोरोनावायरस इसलिए पूरी संभावना इस बात की है कि देहरादून में भी जारी रहेगा। उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि जिला अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर फिलहाल तीन जिलों मे लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया गया है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ