चक्रराता में 11 कोरोना पॉजिटव पुष्टि होने से पूरे इलाके में मची सनसनी।


चकराता / जिस प्रकार चकराता में दो दिन पूर्व में एक महिला की मौत हुई थी । और मौत कारण था कोरोना माहामारी । कारण महिला में जैसे ही कोरोना सिनटम की आशंका हुई । स्वास्थ्य विभाग ने आनन फानन में परजिनों को देहरादून ले जाने की सलाह दी । और परिजनों में बीमार महिला को देहरादून के जाने माने व सप्रसिद्ध हॉस्पिटलों में भी भर्ती करवाया । लेकिन वहां के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए । और बाद में महिला को दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया । लेकिन वहां के डॉक्टर्स ने भी महिला को बचाने में असफल साबित हुए । और महिला ने आखिरकार दम तोड़ दिया । महिला के मौत की खबर चकराता में मानो आग की तरह फैल गई । और पूरा का पुरा चकराता सदमे से सन्न रह गया । तो वहीं स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गई । और मृतका के सीधे संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जानकारी जुटाने के साथ साथ । मृतका महिला के सम्पर्क में आये हुए सभी लोगों की रेपिड टेस्ट कराए । लेकिन उससे भी हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 लोगों के रेपिड टेस्ट कराए गए थे । जिनमें से लोगों में 11 लोगों के कोरोना पोसिटिव पाए गए है, और यह सभी लोगों मृतका महिला के करीबी व रिश्तेदार है जो महिला के सीधे संपर्क में आये थे,और ये सबके व्यापारी वर्ग के है । इसकी जानकारी मिलते ही व्यापारियों में कोरोना का खौफ व डर है । वहीं अब चकराता स्वास्थ्य विभाग पूरे मुस्तैदी से अपने मिशन में जुट गई है ।


वहीं जानकारों की माने तो


इन 11 पोसिटिव लोगों में से एक महिला में कोरोना के सिंनटम होने की संकेत मिले हैं । जिसके बाद महिला को दून अस्पताल के लिए भेजा गया है । बाकी 10 लोगों को जो कोविड सेंटर में रेफर किया गया है । कोरोना माहामारी पर अपडेट के साथ साथ वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ केसर सिंह चौहान से जानकारी जुटाई हमारे श्रामिक मंत्र संवाददाता राहुल चौहान ने । आप सबको कोरोना से डराना हमारा मकसद नही । बल्कि सचेत व जागरूक करना हमारा कर्म व धर्म है । और आप अपने घरों में रहें , साथ ही कोरोना माहामारी से डटकर मुकाबला करे । हम कोरोना की हर दिन की जानकारी आपतक पहुंचाते रहेंगें । आप देखते रहिए श्रामिक मंत्र ।


Source:Agency news 


टिप्पणियाँ