चंद्रशेखर आजाद की शहादत को किया नमन
हरिद्वार/ कांग्रेस सेवादल कैंप कार्यालय हरिद्वार पर प्रातः 10 से 12 बजे तक कांग्रेस सेवा दल की मीटिंग का आयोजन महानगर मुख्य संगठक नितिन कौशिक ने प्रदेश अनुशासन शासन समिति के महामंत्री पंडित सतनारायण शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। प्रदेश मुख्य संगठक राजेश रस्तोगी की उपस्थिति में वंदे मातरम गीत के साथ शुरू हुई। कांग्रेस सेवा दल की मीटिंग, मीटिंग में जहां अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद की शहादत को सैल्यूट दिया गया। वही 20 अगस्त 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस पर राज्य भर में 5 किलोमीटर की तिरंगा पद यात्रा आयोजित किए जाने तथा उत्तराखण्ड राज्य चिन्हित आंदोलनकारी एवं कांग्रेसी नेता स्वर्गीय जे पी पांडे के नाम से गंगा घाट का नाम करण कराये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ , इस अवसर पर वक्ताओं ने एक एक दिन की कार्यशालाएं आयोजित कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाये जाने तथा ध्वज वन्दन एवम लाठी प्रशिक्षण , व्यायाम प्रशिक्षण के माध्यम से लोगो को सेवादल से जोड़े जाने के सुझाव दिये , मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव जहीर खान, यंग बिर्गेड के प्रदेश सचिव सोहेल अंसारी एडवोकेट ,महानगर अध्यक्ष नितिन कौशिक, अतिरिक्त जिला मुख्य संगठक मोनिक धवन, जिला महामंत्री अमित कांबोज , विकास रस्तोगी, डॉक्टर जमशेद, डॉक्टर एहसान इलाही , सुदर्शन पंत , नंद किशोर , मनोहर भट्ट , बीनू रोड आदि उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ मीटिंग का समापन हुआ।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ