CORONA SUPERFAST : उत्तराखंड राज्य में संक्रमितों की संख्या 3230
देहरादून । कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 69 मरीजों का इजाफा हुआ है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 3230 हो गई है। वही आज 35 मरीज ठीक होने के साथ ही 2621 मरीज अभीतक ठीक हो चुके है। इस प्रकार कुल 538 एक्टिव केस बचे है। आज मिले मरीजों में अल्मोड़ा 02 ,चम्पावत 02 ,देहरादून 18 ,हरिद्वार 07 ,नैनीताल 05 ,पौड़ी 03 ,पिथौरागढ़ 03 ,टिहरी 01, ऊधमसिंह नगर 25 और उत्तरकाशी 03 मरीज मिले है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे हेल्थ रिपोर्ट :-
Source :Health bulletin UK govt
टिप्पणियाँ