Corona Update : उत्तराखंड में कोराना संक्रमितों ने फिर लगाई सेंचुरी ,राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 4300 के करीब


देहरादून । कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या ने लगातार दूसरे दिन सेंचुरी लगाई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 4276 हो गई है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 174 मरीजों का इजाफा हुआ है। वही आज 60 मरीज ठीक होने के साथ ही 3081 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। इस प्रकार कुल 1108 एक्टिव केस हो गए है। आज मिले अल्मोड़ा 07 ,देहरादून 50 ,हरिद्वार 27 ,नैनीताल 36 ,पिथौरागढ़ 03 ,टिहरी 03 ,ऊधमसिंह नगर 45 और उत्तरकशी में 03 मरीज मिले है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे हेल्थ रिपोर्ट :-



टिप्पणियाँ