दर्दनाक हादसा: पटना में जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस और कार में हुई भीषण टक्कर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत


पटना /  बिहार में आज एक बड़ा हादसा हो गया है. शनिवार की सुबह पटना के पुनपुन के पास जनशताब्दी एक्‍सप्रेस और कार की टक्कर हो गयी है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. हादसा पटना के पुनपुन में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ. बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार जनशताब्दी एक्‍सप्रेस पुनपुन के पोठही में अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान एक कार से टकरा गयी.


इस हादस में तीन लोगों की घटना-स्थल पर ही मौत हो गयी है. मृतकों में तीन की पहचान कर ली गई है. मृतकों में कार सवार पति पत्नी पुत्र शामिल हैं. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है. फिलहाल ये घटनास्थल पर डीआरएम समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (PMCH) भेजा गया है.


बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पटना ने पुनपुन के पास एक कार एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्‍त पटरी पर ही फंस गयी. इसी बीच पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्‍सप्रेस आ गयी और दुर्घटना हो गयी. टक्कर के बाद गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और इसमें सवार पिता-पुत्र और मां की मौके पर ही मौत हो गयी. टक्कर कितनी जबरदस्त थी इसका अंदाजा गाड़ी के हालत से ही लगाया जा सकता है|


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post