डीएम के खिलाफ कार्रवाई के लिए भाजपा विधायक ने लिखा विधान सभा अध्यक्ष को पत्र


रिपोर्ट- विशाल सक्सेना


देहरादून / उधम सिंह नगर जिले के जिला अधिकारी नीरज खैरवाल के खिलाफ संविधान सम्मत कार्रवाई की मांग को लेकर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। कुछ दिन पूर्व प्रभारी मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में हुई खनन न्यास समिति की बैठक में जिला अधिकारी और राजेश शुक्ला के बीच कहासुनी हुई।


किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि, उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के बारे में पूछने पर उनका अपमान कर खिल्ली उड़ाई राजेश शुक्ला ने अपने पत्र में कहा है कि, वह उत्तराखंड विधानसभा के निर्वाचित सदस्य हैं। इसलिए उनके विशेष अधिकार का भी हनन किया गया है। लिहाजा विशेष अधिकार का हनन और सार्वजनिक अपमान करने वाले जिलाधिकारी के खिलाफ संवैधानिक सम्मत कार्रवाई की जाए।


Source :Parvatjan 


टिप्पणियाँ

Popular Post