डीएवी पीजी कॉलेज की आंतरिक परीक्षाओं के असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी
देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने सर्कुलर जारी कर छात्रों को राहत देते हुए, राज्य में कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर और छात्रों और छात्र संघों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस सत्र की सभी आंतरिक परीक्षाओं के असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स कॉलेज द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन हस्त लिखित असाइनमेंट अपलोड 25 जुलाई तक कर सकेंगे।
प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना
आपको बता दें,कॉलेज ने स्नातक और परास्नातक के छात्रों को इस शैक्षिक सत्र के लिए असाइनमेंट सबमिशन एंड इवैल्यूशन सॉफ्टवेयर (Online Assignment Submission and Evaluation Software ) तैयार किया है,जो कॉलेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर उपलब्ध है।जिस पर स्टूडेंट्स आई कार्ड पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर और अपनी जन्मतिथि का उपयोग कर हस्तलिखित A4 साइज पेपर पर लिखे गए असाइनमेंट को पीडीएफ फाइल में बदलकर तैयार सॉफ्टवेयर पर अपलोड कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ