देहरादून: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बाइक,एक की मौत, एक घायल
देहरादून / देहरादून में आज एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल (UA 07N -3032) जो की पौधा से फूलसैनी की तरफ आ रही थी, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे वो मोटरसाइकिल सहित खाई में गिर गए।
सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस मौके पर पहुचीं एवं घायल संजय सिह पुत्र दलीप सिह निवासी ग्राम कण्डोली थाना प्रेमनगर देहरादून (उम्र 40 वर्ष) व रविन्द्र सिह पुत्र घर्म सिह निवासी ग्राम कण्डोली थाना प्रेमनगर देहरादून को खाई से निकालकर तुरन्त उपचार हेतु स्थानीय व्यक्तियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमे संजय सिह को अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया तथा रविन्द्र सिह का उपचार चल रहा है।
प्रथम दृष्टया फुलसैनी पुल के निकट पहुंचे तो मोटरसाइकिल में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण व ढाल होने पर चालक मोटरसाइकिल पर नियन्त्रण नही कर पाया तथा मोटरसाइकिल गहरी खाई मे गिर गयी।मृतक संजय उपरोक्त का नियमानुसार पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है । तथा घायल रविन्द्र का उपचार चल रहा है ।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ