देश भर में कैसे मनाया जाएगा 15 अगस्त, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसकी वजह से सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है। इसी बीच स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।इस बार लालकिले पर अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। लाल किले की प्राचीर से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन देंगे तब वहां कम ही मेहमान नजर आएंगे।
ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कोविड-19 के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय ने सभी सरकारी कार्यालयों, राज्यों, राज्यपालों आदि से कहा है कि वे सार्वजनिक आयोजन से बचें और समारोहों के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करें। इस बार बहुत कम मेहमानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्योता दिया गया है।
कोरोना की महामारी को देखते हुए इस बार सामान्य स्कूली बच्चों को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा. इनकी जगह 300 के करीब एनसीसी कैडेट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बुलाया जा सकता है. इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना वॉरियर्स भी शामिल होंगे. डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी आदि फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के साथ ही कुछ ऐसे लोग भी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिन्होंने कोरोना पर विजय पाई है.
गृह मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा, लाल किले में होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री का गार्ड ऑफ ऑनर, 21 तोपों की सलामी, प्रधानमंत्री का भाषण और राष्ट्रगान होगा।
पीएम के संबोधन में छाया रहेगा आत्मनिर्भर भारत अभियान
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री से जुड़े कार्यक्रम पहले की ही तरह होंगे. प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर से ध्वजारोहण करेंगे. परेड भी होगी और पीएम राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे. इस बार पीएम के संबोधन में आत्मनिर्भर भारत अभियान छाया रह सकता है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वदेशी की भूमिका, कोरोना वैक्सीन,सीमा सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री के संबोधन में विशेष जोर रहने की संभावनाएं जताई जा रही हैं|
Source :Agency news
टिप्पणियाँ