देवभूमि शर्मसार: खुलासा! पिता ने की थी बेटी की हत्या! पिता ने की कबूल
बागेश्वर …. देवभूमि उत्तराखंड में एक शर्मसार करने वाली घटना का खुलासा हुआ है जिसमे पिता ने अपनी बेटी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी विगत कुछ दिनों पहले बागेश्वर के कांडा के एक गांव में खुदकुशी की बात सामने आई थी जिसके बाद मृत किशोरी को दफना दिया था पुलिस द्वारा तहकीकात करने के बाद दफनाई गई गर्भवती किशोरी की हत्या उसके ही पिता ने की थी।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के पेट में 16 हफ्ते का गर्भ होने की पुष्टि हुई है। संदेह होने के बाद जब मामला एसपी रचिता जुयाल तक पहुँचा तो एस पी के निर्देश पर सीओ कपकोट संगीता और थानाध्यक्ष कांडा प्रह्लाद सिंह नौ जुलाई को पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और डीएम की अनुमति से दफनाए गए शव को निकाला गया। जिला मोबाइल फोरेंसिक यूनिट अल्मोड़ा ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि होने पर पुलिस ने किशोरी के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान पिता की बातों पर संदेह होने पर पुलिस ने सख्ती की तो उसने लोकलाज के भय से आवेश में आकर गला घोंट कर बेटी की हत्या करने की बात कबूल की।
Source :Khabar India
टिप्पणियाँ