दो दिन सेनिटाइजेशन को बंद रहेगा दून का सीएमआई अस्पताल, 300 से ज्यादा स्टाफ एक सप्ताह रहेगा क्वारन्टीन


देहरादून /  हरिद्वार रोड स्थित कंबाइंड मेडिकल इंस्टीट्यूट यानि सीएमआई अस्पताल में कोविड के डॉक्टर व कर्मचारियों के कोरोना पोसिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल प्रशाशन ने अगले दो दिन के लिए अस्प्ताल को सेनिटाइजेशन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। अस्प्ताल के सीएमएस डॉ अजीत गैरोला ने बताया कि अस्प्ताल में पहले से भर्ती छह कोरोना रोगियों को कोविड केअर सेन्टर में भर्ती कराया है जबकि अस्पताल के दो डॉक्टर्स समेत आधा दर्जन से ज्यादा स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भी कोविड केअर सेन्टर में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अस्प्ताल में 300 से ज्यादा लोगों का स्टाफ है। ऐसे में सभी को एक सप्ताह के लिए होम क्वारन्टीन के लिए कहा गया है। बताया कि अभी कम से कम एक सप्ताह तक अस्प्ताल का संचालन पूरी तरह से नहीं हो पायेगा। डॉ गैरोला ने बताया कि अस्प्ताल में सभी भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज करने के साथ ही आपरेशन व नए मरीजों को भर्ती करने पर फिलहाल रोक है। उन्होंने बताया कि अस्प्ताल को सील नहीं किया गया है। सीएमओ कार्यालय के स्तर से पूरा सहयोग अस्प्ताल को मिल रहा है। दो दिन तक अस्प्ताल में senitization का कार्य पूरी तरह से किया जाएगा।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ