दो गज की दूरी बीजेपी के लिए नही जरूरी


देहरादून – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जहां देश में कोविड-19 के संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कई बार इस बात को कह चुके हैं कि हमें 2 गज की दूरी रखनी होगी। किंतु शायद यह 2 गज की दूरी बीजेपी के लिए नही हैं जरूरी आज देखने को मिला देखिए वीडियो में! वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या धीरे-धीरे ऊपर बढ़ रही हैं। जिसके चलते सरकार ने अनलॉक टू में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए जिला प्रशासन पुरजोर तरीके से काम कर रहा हैं।


और रविवार को शहर में साप्ताहिक बंदी की भी नियम लागू कर रखा है। तो वहीं पिछले कुछ दिनों में राजनीतिक पार्टियों का विरोध प्रदर्शन में भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देखी गई थी।कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर सरकार के खिलाफ जन आंदोलन किया था और धरने प्रदर्शन किए गए थे। तब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मुकदमे भी दर्ज किए गए थे। तो वही आज रविवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में रुड़की के निर्दलीय मेयर गौरव का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी जबकि सत्तारूढ़ पार्टी के मुखिया भी इस कार्यक्रम में शामिल थे।


वहीं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एक दूसरे के ऊपर चढ़े हुए थे। जहां जिला प्रशासन ने आपदा अधिनियम के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए थे। तो यही स्थिति आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भी देखने को मिली अब देखना यह है कि जिलाअधिकारी इस मामले पर क्या कदम उठाते हैं। और जो आज की घटना हुई है इस पर क्या एक्शन लिया जाएगा इनमें अगर एक आदमी भी कोरोना संक्रमित हुआ तो फिर इसका प्रभाव क्या पड़ेगा जबकि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और अन्य नेताओं की मौजूदगी भी थी। जबकि सरकार स्वयं कहती है कि2 गज की दूरी है जरूरी क्या यह नियम आम जनता पर ही लागू होंगे या सरकार इस पर स्वयं भी अमल करेगी लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दिया और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने सोशल डिस्टेंसिंग को ही ताक पर रख दिया और कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ