डोईवाला, सहसपुर और सेलाकुई में बदली साप्ताहिक बाजार बंदी


देहरादून 11 जुलाई। जिलाधिकारी डाॅक्टर आशीष कुमार ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद अन्तर्गत स्थानीय बाजारों में साप्ताहिक बन्दी निर्धारित करने हेतु पूर्व किये गये आदेशों में स्थानीय व्यापारियों /निवासियों के अनुरोध पर साप्ताहिक बन्दी दिवसों में आंशिक संशोधन किया गया है, जिनमें डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत रविवार के स्थान पर बुधवार को तथा सहसपुर एवं सेलाकुई में शनिवार के स्थान पर बुधवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी, शेष अन्य स्थानों पर पूर्व आदेशों के अनुसार ही साप्ताहिक बन्दी रहेगी।


उक्त क्षेत्रों में साप्ताहिक बन्दी दिवसों पर वृहद् स्तर पर सेनिटाईजेशन किया जायेगा। उक्त निर्धारित साप्ताहिक बन्दी दिवसों में सम्बन्धित स्थानीय बाजार एवं उसमें अवस्थित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बन्द रहेंगे तथा केवल आवश्यक सेवाएं यथा दवाओं की दुकानें, फल सब्जी की दुकानें, पैट्रोल पम्प एवं गैस एजेंसियां, डेयरी, टिफिन सर्विस, बैकरी, मिठाई की दुकानें,मीट-मछली की दुकानें(जिनके पास वैध लाईसेंस हों), बेकरी ही प्रातः 07 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित हो सकेंगी। साप्ताहिक बन्दी दिवस में वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी। इस दौरान निर्माण कार्य, औद्योगिक ईकाइयों से सम्बन्धित गतिविधियां संचालित हो सकेंगी तथा प्रातः कालीन माॅर्निंग वाॅक पर यह प्रतिबन्ध लागू नही होगा।


जनपद में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को डेंगू उन्मूलन अभियान एवं सेनिटाइजेशन कराये जाने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सभी वार्ड में डेंगू उन्मूलन अभियान चलाया गया तथा सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, मण्डियों, एटीएम ,चिकित्सालयों में फाॅगिंग एवं सेनिटाइजेशन भी करवाया गया। इसके अतिरिक्त नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में डेंगू उन्मूलन अभियान चलाया गया तथा चन्द्रेश्वर नगर खाली प्लाट में एकत्र हुए पानी की भी निकासी करते हुए फाॅगिंग की गयी।


जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 36 व्यक्तियों के चालान किये , जिनमें ऋषिकेश में 4, तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 32 व्यक्ति शामिल है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 492 व्यक्तियों के चालान किये गये।


जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से 102 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग से जनपद के कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत कुल 58 ली0 दूध विक्रय किया गया। मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1604 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये,जिनमें 22385 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 565 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 298 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 238 व्यक्ति पंहुचे। इसके साथ ही देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 148 तथा काठगोदाम हेतु 143 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 36 काल जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।


लाॅक डाउन अवधि में शासकीय विभागों के उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-


कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से),


डाॅक्टर पंकज बच्छास,


चिकित्सक / नोडल अधिकारी क्वारेंटीन सेंटर


कोविड -19 में दिये गये दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे है।


दून में संक्रमण हुआ 836


जिलाधिकारी डाॅक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 172 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये तथा 225 सैम्पल की रिपोर्ट मिली जिनमें 21 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 836 हो गई है,जिनमें 130 व्यक्ति वर्तमान में उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 572 सैम्पल लिये गये।


आशा कार्यकर्त्रियां जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी कर रही है जिसमें 456 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया जा चुका है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 1035 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंटीन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा आज जनपद में शहरी क्षेत्र, विकासखण्ड रायपुर क्षेत्रान्तर्गत 34708 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आज को-मोर्बिडिटी माॅनिटरिंग और सर्विलांस कन्ट्रोलरूम से को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले कुल 763 व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी,खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों ने जनपद में कुल 83 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी ,खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की। आज विभिन्न चिकित्सालयों/ स्वास्थ्य कार्मिकों को 110 एन-95 मास्क ,5020 ट्रिपल लेयर मास्क,130 सेनिटाइजर,500 सर्जिकल गलब्स, 5000 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ