दून अस्प्ताल बना ‘जेल’, चारों ओर कड़ी सुरक्षा
देहरादून / देहरादून की जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव केस आने का सिलसिला नहीं थम रहा। बीती देर रात आयी रिपोर्ट में 32 और कैदी संक्रमित पाए गए हैं। अब तक जेल में कुल 98 कैदी पोसिटिव आ चुके हैं। सभी को दून अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। उधर अब दून अस्प्ताल के आसपास सुरक्षा का कड़ा घेरा लगा दिया गया है। राहत की बात ये की जेल का कोई स्टाफ अभी तक संक्रमित नही हुआ है। उधर, जेल में कैदियों के एक के बाद एक पॉजिटिव आने के बाद ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर कैदियों में संक्रमण फैला कैसे। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी यह पता लगाने की कोशिशें की जा रही हैं। उधर सूत्रों की मानें तो कुछ समय ओहले कुछ कैदियों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश भेजा गया था। सूत्रों की मानें तो हो सकता है कि वही से जिला जेल में संक्रमण की एंट्री हुई।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ