दून के बाजारों में odd-even, व्यापारियों ने दिखाए तेवर
देहरादून/ दून के प्रमुख बाजारों में प्रशासन की ओर से भीड़भाड़ कम करने के लिए odd इवन का फॉर्मूला लाने की तैयारियों के बीच दुकानदारों ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को अचानक बाजार में हुई नंबरिंग की कार्रवाई देख व्यापारी भड़क उठे। उन्होंने बगैर विश्वास में लिए की जा रही इस तरह की किसी भी कार्रवाई का विरोध किया। जिलाधिकारी से मिलकर भी नाराजगी जताई।
बताया गया कि आज हनुमान चौक, दर्शनी गेट,पल्टन बाजार,मोती बाजार पर बिना व्यापारी को विश्वास में लेकर की गई SDM, पुलिस प्रशासन द्वारा नम्बरींग की कार्यवाही का मौके पर व्यापारियों द्वारा पहुँचकर जमकर विरोध किया गया।
साथ ही मौके पर दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने SDM ओर CO City से कहा कि अनलोक के दौरान इस तरीके की कार्यवाही करना ठीक नहीं है। इसी के क्रम में जिलाधिकारी महोदय से दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन नागलिय, संरक्षक अनिल गोयल ने दूरभाष के द्वारा व कार्यकीरी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने प्रतिनिधिमण्डल के साथ मिलकर वार्त्ता की और यह अवगत कराया कि यदि बाजार में 1बजे से 3 बजे तक के अलावा यदि पुलिस के द्वारा बेरिकेटिंग की व्यवस्था को अमल में लाया जाएगा तो निश्चित ही किसी भी प्रकार का जाम नहीं लगेगा। त्पश्चात SP City से मुलाकात कर यह निवेदन किया कि इस कार्यवाही को जल्द से जल्द अमल में लाया जाए
साथ ही जिलाधिकारी ने यह आश्वस्त किया कि यदि आने वाले दो तीन दिनों में इस तरीके के जाम व भीड भाड बाजार में नहीं लगी तो बाजार यथावत ही रहेंगे अन्यथा इस विषय में प्रशासन कठोर कदम उठाने के लिए मजबुर हो जाएगा।
शासन-प्रशासन बेवजह ना करे व्यापारी का उत्पीड़न- अक्षत जैन
आज प्रशासन द्वारा मुख्य बाजारों में की गई नम्बरींग के विरोध में क्रेजी वॉरियर व्यापार मण्डल ने विरोध प्रकट किया, व्यापार मंडल के प्रदेश श्री अक्षत जैन ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि शासन के तानाशाही रवैए का हम व्यापारी कड़ा विरोध करेंगे व व्यापारी हित के लिए कोई भी कड़ा कदम उठाने को तैयार रहेंगे, किसी कीमत पर भी व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न नहीं सहेंगे
Source :Agency news
टिप्पणियाँ