दु:खद खबर : घनसाली क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
टिहरी। घनसाली क्षेत्र के डांगी नैलचामी मोटरमार्ग पर आज सुबह स्थानीय निवासी कनकपाल बंगारी की प्राइवेट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना सुबह 8 बजे के आसपास की है।
इस वाहन दुर्घटना में कनकपाल बंगारी निवासी डांगी घायल हो गए तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमित्रा देवी उम्र 42 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी।
घायल कनकपाल का पिलखी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उनके सर पर चोट आई है, से०ने0 कैप्टेन रघुवीर सिंह भंडारी ने फोन पर यह जानकारी दी है।
Source Agency news
टिप्पणियाँ