दु:खद : पिथौरागढ़ के बंगापानी क्षेत्र में मकान के मलबे में दो लोग दबे


पिथौरागढ़ / लगता है पिथौरागढ़ जनपद पर इस साल किसी की नजर लग गई है। पिछले घाव अभी भरे भी नहीं थे कि एक बार फिर बंगापानी तहसील के अंतर्गत ही धामी भ्यौला गांव में भूस्खलन से एक घर मलबे में ध्वस्त होने की दुखद खबर आ रही है। जिससे वहां मलबे में दो लोग दबकर लापता बताए जा रहे हैं।


बताया गया कि गत दिवस भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों को इसकी जानकारी सुबह लग पाई। तब जाकर रेस्क्यू शुरू हो पाया। तहसील बंगापानी से राजस्व टीम, पानागढ़ अस्कोट से sdrf टीम, थाना नाचनी से पुलिस टीम घटना स्थल धामीगांव को पहुुंच रही है।


बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व इसी क्षेत्र में प्रकृति ने कहर बरपाया था और यहां ग्यारह लोग जिंदा दफन हो गए थे। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की बड़ी मशक्कत के बाद उनके शवों को तलाशा जा सका।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ