दुगड्डा मोटरमार्ग के बीच बहे दोनों व्यक्तियों के शव बरामद
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोटद्वार दुगड्डा मोटर मार्ग के बीच पांचवे मील के समीप बहे दोनो व्यक्तियों के शव काशीरामपुर तल्ला स्थित खो नदी से बरामद हो गये है। एक शव तो देर रात को ही मिल गया था व एक शव बुधवार सुबह बच्चो को नदी में तैरता दिखाई दिया। जिस पर उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा शव को बाहर निकालकर शव की शिनाख़्त की गई। मृतकों की पहचान हिमांशु गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी गांधी चौक दुगड्डा के रुप में हुई। जोकि कम्पनी में काम करने फरीदाबाद जा रहा था।
वहीं दूसरे शव की शिनाख़्त कुलभूषण बड़थ्वाल (45)पुत्र मुकुन्द बडथ्वाल निवासी ग्राम रोहिणी तल्ला, पो. देवीखाल, तहसील लैन्सडोन के रूप में हुई है।
बता दें चले कि, कल (मंगलवार) को दिन में लगभग सवा दो बजे के करीब पांचवे मील के पास अचानक बादल फट गया था, जिसमें एक कार नदी में बह गई थी। हादसे का शिकार 3 लोग हुए थे। जिसमें की ड्राइवर कूद गया था जिसमें वह भी घायल हो गया था। उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई थी। वहीँ उसके साथ बैठे 2 व्यक्ति लापता थे। जिनके शवों को बरामद कर शिनाख़्त कर ली गई है।
Source :Bright post news
टिप्पणियाँ