दुःखद हादसा : पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग पर वाहन खाई में गिरा। दो की मौत, तीन जख्मी


पुरोला नौगांव मोटर मार्ग पर हुडोली के समीप एक वाहन दुर्घटना में दो युवक की मौके पर मौत व तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को आपातकालीन सेवा से सीएचसी पुरोला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गम्भीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। एक की हालत स्थिर होने से उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना की सूचना पर पुरोला थाना पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम रवाना हुई और घटना स्थल पर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकल कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरोला नौगांव मोटर मार्ग पर हुडोली के पास एक वाहन UK 07 T A 4804 इको स्पोर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो कर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें पांच लोग सवार थे।


दुर्घटना में सुनील कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह (28) ग्राम करड़ा व धीरज पुत्र भादरू (35) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज रतूड़ी पुत्र राम कृष्ण रतूड़ी, विपिन भंडारी पुत्र जयेन्द्र सिंह व आनंद रावत पुत्र स्व. युद्धवीर सिंह घायल हो गए। सभी करड़ा गांव के रहने वाले हैं।


घायलों को आपातकालीन सेवा 108 से सीएचसी पुरोला लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उधर करड़ा गांव में युवाओं की मौत से मातम का मौहल है।


वहीं विपिन भंडारी व नीरज रतूड़ी की हालत गम्भीर होने पर उन्हें देहरादून रेफर किया गया, जबकि आनंद रावत एक की हालत स्थिर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।


दो युवाओं की आकस्मिक मौत से गांव में गम और मातम पसर गया है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ