दुःखद सूचना : कोरोना से पंतनगर सिडकुल की फैक्ट्री के प्लांट हेड की मौत

रुद्रपुर / कोरोना के चलते सिडकुल की एक फैक्टरी के प्लांट हेड की मौत हो गयी है। जो कोरोना से लडाई लड़ रहे थे आपको बता दे मेट्रोपोलिस कॉलोनी में रहने वाले और टाटा की वेंडर फैक्टरी, जो टाटा कंपनी के लिए फ्यूल टैंक बनाने का काम करती थी, जिनके प्लांट हेड की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गयी है। जो कोरोना से काफी समय से जंग लड़ रहे रहे थे और उन्हें रुद्रपुर से हल्द्वानी रैफर किया गया था। जहाँ उनकी हालत गंभीर हो गयी और आज उनकी मौत हो गयी। आज ही उनकी पत्नी और बेटी की भी रिपोर्ट पॉजिटीव आयी है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा माना जा रहा है कि उक्त प्लांट हेड की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है, हालांकि वसुंधरा दीप प्लांट हेड की मौत के कारण की पुष्टि नहीं करता है हालांकी स्वास्थ्य विभाग यह जांच के बाद बताएगा कि मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ