दुःखद: युवक ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा हड़कंप
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नगर निगम के भाबर क्षेत्र के लोक मणिपुर शीतलपुर गांव में मंगलवार रात्रि को एक युवक के आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाबर के वार्ड 36 में राहुल उम्र 18 साल पुत्र जगमोहन लोक मणिपुर के शीतलपुर गांव निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। युवक के पिता जगमोहन ने इस बात की पुष्टि की।
जगमोहन के अनुसार उनको फांसी लगने की बात तब पता चली जब उनकी बेटी के द्वारा खाना खाने बुलाने के लिए खिड़की से अंदर कमरे में देखा तो पता चला कि, युवक का शव पंखे से लटक रहा है। लड़की के बताने पर घर पर हड़कंप मचा। आनन फानन में घर वालो ने फांसी को काटकर 108 को फोन किया। 108 के नहीं पहुंचने पर खुद ही हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों काे सौंप दिया है।
Source :Bright post news
टिप्पणियाँ