दुनिया भर में मिसाल है मुस्लिम देश में बनी भगवान् विष्णु की विशालकाय मूर्ति
हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि भारत में हिंदू धर्म से जुड़े कई मंदिर हैं. ऐसे में देश में कई ऐसी मूर्तियां हैं जिनकी प्रसिद्धि देश-विदेश में फैली हुई हैं. वहीं शायद ही आप जानते होंगे कि भगवान विष्णु की सबसे ऊंची मूर्ति भारत नहीं बल्कि एक मुस्लिम देश में स्थित हैं. यह सुनने के बाद आपको झटका लगा होगा लेकिन यह सच है. जी दरअसल अरबों रूपये की लागत से बनी भगवान विष्णु की सबसे ऊंची मूर्ति इंडोनेशिया में हैं. वहीं इसके पीछे की कहानी बेहद गंभीर हैं. जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि भगवान विष्णु की यह मूर्ति करीब 122 फुट ऊंची और 64 फुट चौड़ी है. वहीं इसका निर्माण तांबे और पीतल से किया गया है. कहा जाता है इसे बनाने में 2-4 साल नहीं बल्कि करीब 26 साल का समय लगा है. जी दरअसल साल 2018 में यह मूर्ति पूरी तरह बनकर तैयार हुई थी और अब इसे देखने और भगवान के दर्शन के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. कहा जाता है साल 1979 में इंडोनेशिया में रहने वाले मूर्तिकार बप्पा न्यूमन नुआर्ता ने एक विशालकाय मूर्ति बनाने का सपना देखा था. वहीं उन्होंने सोचा था एक ऐसी मूर्ति, जिसे आज तक दुनिया में न बनाई गई हो. उनका अनुमान था एक ऐसी मूर्ति, जिसे देखने वाला बस उसे देखता ही रह जाए. मान्यता है कि साल 1980 में एक कंपनी भी बनाई गई थी, जिसकी देखरेख में मूर्ति बनाने का सारा काम होता.
वहीं मूर्ति की संरचना कैसी हो और उसपर खर्च होने वाला पैसा कहां से आएगा, ये सब सोचने में ही कई साल गुजर गए. उसके बाद अंत में मूर्ति बनाने का काम साल 1994 में शुरू हुआ. वहीं इसे बनाने में इंडोनेशिया की कई सरकारों ने मदद की. लेकिन कई बार बजट की कमी के चलते काम रूका भी. साल 2007 से 2013 तक मूर्ति बनाने का काम रूका रहा था, लेकिन उसके बाद जब इसका काम दोबारा शुरू हुआ तो फिर वो पूरा बनने के बाद ही रूका. कहा जाता है बाली द्वीप के उंगासन में स्थित इस विशालकाय मूर्ति का निर्माण करने वाले मूर्तिकार बप्पा न्यूमन नुआर्ता को भारत में सम्मानित भी किया गया था. जी हाँ और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया था.
Source :Agency news
टिप्पणियाँ