ईद-उल-अधा पर्व के लिए पुलिस प्रशासन ने की मुस्लिम धर्मगुरूओं संग बैठक


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार / आगामी पर्व ईद-उल-अधा को शांतिपूर्वक ढंग से मनाए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय, मस्जिदों के ईमाम व मौलानाओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील है। थाना कोतवाली परिसर में एएसपी प्रदीप कुमार राय की अध्यक्षता में एसडीएम योगेश मेहरा, सीओ अनिल जोशी, थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में एएसपी प्रदीप कुमार राय ने समस्त मस्जिदों के ईमाम एवं मौलानाओं को ईद-उल-अधा पर्व के मौके पर मस्जिदों के आस-पास सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने, मस्जिदों में अनावश्यक भीड़ न करने तथा मस्जिदों में बजने वाली अजान को बीस सेकेंड से ज्यादा न बजाये जाने के सख्त निर्देश दिये।


इसके अलावा समस्त लोगों को मास्क पहनने एवं सेनेटाइजर का नियमित छिडकाव करने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर नफीस अहमद मंसूरी, अहसान आलम, जामा मस्जिद के मौलाना बदरूल इस्लाम, मदनी मस्जिद के मौलाना कारीनूर आलम, पार्षद नईम अहमद, आयशा मस्जिद के रियाज के अलावा बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ