एक्सक्लूसिव:: बीच हाईवे पर टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने रुकवाया मंत्री का काफिला। सौंपा ज्ञापन


हरिद्वार। आज हरिद्वार में उस समय एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली जब उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के काफिले को हरिद्वार के टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगो ने हाईवे पर रुकने के लिए हाथ से इशारा किया। जैसे ही मंत्री हरक सिंह रावत ने लोगो को हाथ से उनके काफिले को रोकने का इशारा करते देखा तो तुरंत मंत्री ने अपना काफिला रोका और लोगो की समस्या जानी। यही नही इन ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगो ने हाईवे पर ही मंत्री को ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री हरक सिंह रावत ने भी इन लोगो को जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।


आपको बता दे कि, उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कोटद्वार से देहरादून के लिए जा रहे थे। जब मंत्री का काफिला चंडीघाट पहुंचा तो एसोसिएशन के लोगो ने मंत्री हरक सिंह को अपना काफिला रोकने का इशारा किया। वही प्रोटोकाल के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिगत इस तरह किसी भी मंत्री के किफिले को सरे राह रोका नही जा सकता। अमूमन मुख्यमंत्री हो या मंत्री सभी अपने काफिले को इस तरह से सफर करते हुए सरे राह कभी रोकते भी नही है। प्रोटोकाल के अनुसार इस तरह मंत्री के काफिले को रोकने वाले लोगो के खिलाफ कानूनी करवाई भी की जाती है।


उत्तराखंड के वन एवं पर्यावरण, श्रम, आयुष, सेवा आयोजन, कौशल विकास मंत्री हरक सिंह रावत का इस मामले में कहना है कि, चार महीने से लॉकडाउन के चलते टैक्सी मैक्सी और तमाम ट्रांसपोर्ट का संचालन नही हो पाया है। इसको लेकर जो समस्या इनके सामने आ रही है उसी के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें हमारी सरकार की और से कोशिश है कि, इन लोगो को राहत दी जाए। इसमे मेरे द्वारा कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी और इन लोगो की समस्या को देखते हुए सकरात्मक निर्णय लिया जाएगा।


 


वही मंत्री हरक सिंह रावत को समस्याओं का ज्ञापन सौपे जाने को लेकर टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक संजय चोपड़ा का कहना है कि, तीन सूत्रीय मांगो को लेकर मंत्री को आज ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें हमारी मांग है कि, समस्त टैक्सी-मैक्सी परिवहन स्वामियों का दो साल का समस्त टैक्स माफ किया जाना चाहिए। जितने वाहन सवामी और चालक है उन्हें अनुदान दिया जाना चाहिए। उनके खातों में 10-10 हज़ार की अनुदान राशि दिया जाना और बैंको की लोन किश्तों में चक्रवर्ती ब्याज को माफ किया जाए। वाहन स्वामियों ने समस्यों के चलते गाड़िया के कागज सरेंडर किये हुए है। इस मामले में हमे उम्मीद है कि, मंत्री हरक सिंह रावत हमारी समस्याओं का जल्द समाधान कराने की कोशिश करेंगे।


 


हाईवे पर ही अपना काफिला रोक आज मंत्री हरक सिंह रावत ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से जुड़े लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द ही इनकी समस्याओं के समाधान का आश्वाशन भी दिया। अब देखने वाली बात यह होगी कि, कोरोना आपदा की मार झेल रहे इन ट्रांसपोर्टरो की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार द्वारा क्या जरूरी कदम उठाए जाते है।


Source :Parvatjan 


टिप्पणियाँ