एक्सक्लूसिव: चार करोड़ से अधिक की रकम हजम। विभाग लगा रहे एक-दूसरे पर आरोप। लोग बूँद-बूँद साफ पानी को तरसे
रिपोर्ट- हर्षमनी उनियाल
लगभग चार करोड धनराशि से भी अधिक लागत से बनी 14 किमी लंबी छतियारा-सेंदुल पेयजल योजना लोगों के हलक तर करने में नाकाम साबित हो रही है। पाइप लाइन पर एक सप्ताह से पानी नहीं चलने से आधा दर्जन गांवों से लेकर बालगंगा घाटी में पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं। भिलंगना ब्लाक के बालगंगा तहसील के लाटा, चमियाला गांव, चमियाला बाजार, श्रीकोट, चमोलगांव, बेलेश्वर, सिल्यारा, केमरा, सेंदुल गांव से लेकर बाल गंगा महाविद्यालय समेत कई शिक्षण संस्थाओं को पेयजल आपूर्ति करवाने के लिए वर्ष 2013-14 में लगभग चार करोड़ से भी अधिक की लागत से बालगंगा नदी से 14 किमी लंबी छतियारा-सेंदुल पेयजल लाइन बनाई गई थी, लेकिन पेयजल योजना का निर्माण मानकों के अनुरूप न होने के कारण पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाती है।
Source :Parvatjan
टिप्पणियाँ