एक्सक्लूसिव: छठी कक्षा में मलाला का चैप्टर। भारतीय नारियों का पड़ा अकाल। गुस्से में भारतीय


भारत में हिंदू हृदय सम्राट भाजपानीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। इसी सरकार में पाकिस्तान की महिला मलाला का चैप्टर छठी क्लास की पाठ्य पुस्तकों में पढ़ाया जा रहा है। ऐसा लगता है कि, सदियों से भारतीय नारियों के प्रेम पराक्रम और सेवा की नींव पर विकसित भारत में पाठ्यक्रम तैयार करने वालों को भारत की कोई नारी इस लायक नहीं लगी, इसलिए पाकिस्तान से मलाला को उठा लाए। इस को लेकर भारतीयों और विशेष कर हिंदुओं में बेहद नाराजगी देखी जा रही है। हिंदू धर्म के लिए जन जागरण करने वाले विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने तो अपनी फेसबुक पोस्ट पर पाठ्य पुस्तक का संबंधित पेज अपलोड करके तल्ख टिप्पणी की है।


Source :PARVATJAN 


टिप्पणियाँ