एक्सक्लूसिव: हरिद्वार जिले में प्रतिबंधित दवाइयों को बेचने पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी। मेडिकल स्टोर पर जड़ा ताला
हरिद्वार। मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयों को गलत तरीके से बेचने की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर की हरिद्वार में लगातार छापेमारी जारी है। आज भी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर स्तिथ दवाई की दुकान पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर उसे सील कर दिया। पिछले काफी समय से कटहरा बाजार स्थित गौरव मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को एनआरएक्स दवाइयों को गलत तरीके से बेचने की सूचना मिल रही थी। जिस पर आज छापेमारी की गई। छापेमारी में मेडिकल स्टोर से भारी संख्या में एनआरएक्स दवाइयां मिली। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर ताला लगवाया और मेडिकल स्वामी को दस दिन में सभी कागजात विभाग में जमा कराने का समय भी दिया है।
बता दें कि, गौरव मेडिकल स्टोर पर एनआरएक्स की दवाइयां बिना डॉक्टरी पर्चे के लोगो को बेची जा रही थी। यह एनआरएक्स दवाइया बिना डॉक्टर की सलाह के वर्तामान समय मे नहीं दी जा सकती है। कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने एनआरएक्स दवाइयों पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है। एनआरएक्स दवाइयां सर्टिफाइड डॉक्टर की सलाह के बिना बेचने पर प्रतिबंध है। फिर भी गौरव मेडिकल स्टोर पर यह दवाइयां भारी संख्या में उपलब्ध थी। इस दौरान उपनगरी में हुई मेडिकल स्टोर पर कारवाई की सूचना मिलते ही आसपास के मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानों को ताला लगा मौके से फरार ही गए।
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने ज्वालापुर कटहरा बाजार के गौरव मेडिकल पर छापेमारी कर उसे सील कर दिया। पूरे प्रकरण में ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती का कहना है कि, पिछले काफी समय से ज्वालापुर मेडिकल स्टोर्स की शिकायत मिल रही थी। जिस पर आज गौरव मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान गौरव मेडिकल स्टोर से काफी संख्या में एनआरएक्स दवाइयां मिली है। स्टोर संचालक ने एनआरएक्स दवाइयों के बिल नहीं दिखाए है। जिस पर स्टोर संचालक को 10 दिन का समय दिया गया है। साथ ही गौरव मेडिकल स्टोर संचालक ने कोई रजिस्टर भी नहीं बनाया है। यदि स्टोर संचालक ने 10 दिन में एनआरएक्स दवाइयों के बिल नहीं दिखाए तो गौरव मेडिकल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। फिलहाल मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया गया है
मेडिकल स्टोर पर हुई छापेमारी पर गौरव मेडिकल स्टोर के स्वामी का कहना है कि, आज ड्रग इंस्पेक्टर ने करवाई की है। इसमें मेरे द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर से निवेदन किया गया था जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने मुझे 10 दिन का समय दिया है। मेरे द्वारा इस समय सीमा में सभी कमियों को पूरा कर लिया जाएगा। रजिस्टर भी पूरी तरह मेंटेन किया जाएगा।
यह भी बता दें कि, ड्रग इंस्पेक्टर ने जब गौरव मेडिकल स्टोर संचालक से एनआरएक्स दवाइयां बेचने पर सवाल किया तो वह मौके पर कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मौके पर मिला रजिस्टर और दवाइयों को जब्त कर लिया। वही इस दौरान मेडिकल स्वामी लगातार कुछ दिनों की मोहलत देने की मांग करता रहा। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने स्टोर संचालक को 10 दिन में एनआरएक्स दवाइयों के बिल दिखाने का समय दिया है। साथ ही स्टोर में दवाइयों का नया रजिस्टर बनाने के भी आदेश दिए है। वही बिल ना दिखाने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी भी दी है।
Source :Parvatjan
टिप्पणियाँ