एक्सक्लूसिव: स्कूलों को दोबारा खोलने की तैयारी
देहरादून / भारत में शैक्षणिक संस्थानों के लिए फर्नीचर का निर्माण करने वाली सबसे बड़ी कंपनी, पॉपकॉर्न फर्नीचर ने ’कोविड-19 के बाद स्कूलों को सुरक्षित रूप से फिर से खोलने के विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। डेढ़ घंटे के इस वेबिनार के पैनल के सदस्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता क्षेत्रों की पांच जानी-मानी हस्तियां शामिल थी। जिसके बाद चर्चा में शामिल लोगों को बेहतर जानकारी प्रदान करने के लिए आधे घंटे के सवाल-जवाब सत्र का आयोजन किया गया।
स्कूलों को दोबारा खोले जाने को सुविधाजनक बनाने में शैक्षणिक संस्थानों की मदद के लिए इसकी रूपरेखा और दिशा-निर्देशों पर चर्चा के उद्देश्य से इस सत्र का आयोजन किया गया था। इस सत्र में लॉकडाउन के बाद शिक्षा के मॉड्यूल में हुए बदलाव को शामिल किया गया। साथ ही बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए नए बेंचो के साथ भविष्य में आगे बढ़ने के विषय पर चर्चा की गई। इस वेबिनार में कई स्कूलों के शिक्षकों, प्राचार्यों, स्कूल के मालिकों, स्कूल के ट्रस्टियों, सलाहकारों, छात्रों और मीडिया जगत के लोगों सहित एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
पॉपकॉर्न फर्नीचर की संस्थापक एवं निदेशक, श्रीमती दीपिका गोयल ने इस वेबिनार की अध्यक्षता की। इस वेबिनार के पैनल के पांच प्रख्यात सदस्यों में पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित जाने-माने शिक्षाविद्, डॉ श्यामा चोनाय पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन में हेल्थ प्रमोशन डिवीजन की निदेशक, डॉ मोनिका अरोड़ा, अपोलो हॉस्पिटल में पीडीऐट्रिक्स एवं न्यूरोटेक्नॉलॉजिस्ट की वरिष्ठ सलाहकार, डॉ विद्या गुप्ता, जीडी गोयनका समूह की निदेशक, श्रीमती नुपुर गोयनका और श्री सुमित नादगीर, सीईओ, हाई-केयर एमडी, ट्रूनॉर्थ शामिल थे।
इस वेबिनार के दौरान कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जो इस प्रकार हैं-
● कोविड-19 के बाद स्कूलों को फिर से खोलने में प्रमुख चुनौतियां और इसका प्रभाव
● बच्चों के माता-पिता तथा स्कूल के प्राधिकारियों के बीच परस्पर विश्वास से जुड़ी चुनौतियां
● दिव्यांग छात्रों के लिए चुनौतियां या कठिनाइयां, स्वच्छता और सुरक्षा की प्रक्रिया तथा शिक्षा के हाइब्रिड मॉड्यूल को लागू करना।
इन विषयों पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए, पैनल के सदस्यों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों तथा छात्रों की सुरक्षा के लिए अपनाने योग्य पर संक्षेप में अपने विचार व्यक्त किए। वेबिनार में सवाल-जवाब का सत्र थोड़ा लंबा था और इसमें लॉकडाउन के दौरान स्कूली बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के सामने आने वाली वास्तविक और आभासी समस्याओं से जुड़े सवाल उठाए गए। इसके अलावा, बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों द्वारा अंतिम रूपरेखा तैयार करने तथा सरकार की ओर से शैक्षणिक संस्थानों को राहत पैकेज दिए जाने पर चर्चा की गई।पॉपकॉर्न फर्नीचर की संस्थापक एवं निदेशक, श्रीमती दीपिका गोयल ने कहा, “एक कंपनी के तौर पर पॉपकॉर्न ने देश-विदेश के 8 हजार से अधिक स्कूलों में अपने फर्नीचरों की बिक्री की है और बच्चों की सुरक्षा हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है। हम स्कूलों के दोबारा खुलने के बाद बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करना चाहते हैं। इसी विचार के साथ हमने सुरक्षित रूप से स्कूलों को दोबारा खोलने के विषय पर एक वेबिनार आयोजित किया। क्योंकि सही मायने में हमें इस बात का एहसास है कि, स्कूलों को फिर से खोले बिना कोई भी समाज पूरी तरह से नहीं खुल सकता है। इसके लिए हमने कुछ विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम किया और स्कूलों को दोबारा खोलने के विषय पर स्वास्थ्य व सुरक्षा से जुड़ी एक नियमावली तैयार की, जो अब हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इस वेबिनार में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। यह अनुभव वाकई शानदार था, क्योंकि हम स्कूलों को सुरक्षित रूप से दोबारा खोलने में ज्यादा-से-ज्यादा हितधारकों की मदद करना चाहते थे।” पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित जाने-माने शिक्षाविद्, डॉ. श्यामा चोना, ने कहा, “मैं अब तक कई वेबिनार में भाग ले चुका हूं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि, यह कई मायनों में अलग था और मेरे लिए यह अब तक का सबसे असाधारण वेबिनार था। पॉपकॉर्न फर्नीचर ने शानदार प्रयास किया जिसमें हजारों प्रतिभागियों एवं विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों ने पैनल के सदस्यों के रूप में भाग लिया और यही बात इस वेबिनार को दूसरों से अलग करती है। पैनल के प्रत्येक सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में विशेषज्ञ थे। जिन्होंने सुरक्षित रूप से स्कूलों को दोबारा खोलने पर काफी शोध किया था। स्कूलों और समाज की मदद के उद्देश्य से ही इस वेबिनार का आयोजन किया गया था।”
जीडी गोयनका समूह की निदेशक, श्रीमती नूपुर गोयनका ने कहा, “स्कूलों को फिर से खोलने का काम सभी प्रमुख हितधारकों, स्कूल मैनेजमेंट, अभिभावकों और छात्रों के आपसी सहयोग और बेहतर तालमेल के बाद ही संभव होगा। विंस्टन चर्चिल ने कहा था कि, संकट की घड़ी को एक अवसर की तरह देखें और इस समय को व्यर्थ ना गवाएं। हमारी शिक्षा व्यवस्था में शामिल सभी लोगों के लिए यह संकट एक बड़े अवसर की तरह है। खुद को परिस्थितियों के अनुरूप ढालना, अपने सब्र को बरकरार रखना और सहनशील बने रहना समय की माँग है।”
पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन में हेल्थ प्रमोशन डिवीजन की निदेशक, डॉ. मोनिका अरोड़ा, ने कहा, “वेबिनार के पैनल और इस में भाग लेने वाले लोगों में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल थे, और यह बात मुझे सबसे अच्छी लगी। इस वेबिनार ने स्कूलों को सुरक्षित तरीके से दोबारा खोलने के लिए सभी प्रासंगिक स्रोतों को एकजुट किया। क्योंकि हम सभी बच्चों की सुरक्षा के बारे में समान रूप से चिंतित थे। मैं जानती हूं कि, इस मुद्दे से जुड़े सभी हितधारक बहुत सी बातों को लेकर चिंतित हैं। जिसमें पैनल के सदस्यों या स्कूलों द्वारा सुरक्षा से संबंधित चुनौतियां का सामना करने की बात भी शामिल है और पहले से ही स्कूलों को दोबारा खोलने का प्रयास करने वाले संस्थानों एवं लोगों से बहुत कुछ सीख सकते हैं।”
टिप्पणियाँ