गाजियाबाद: पत्रकार गोलीकांड मामले को लेकर चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज


गाजियाबाद: विजयनगर थाना क्षेत्र मे एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे माता कॉलोनी में देर रात स्कूटी सवार बदमाशों ने पत्रकार को गोली मार दी । गोली पत्रकार के सिर पर लगी थी । सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है । बीती रात सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 


आपको बता दें इस मामले में आज सुबह गाजियाबाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सस्पेंड कर दिए गए हैं । इस घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि पत्रकार की रिश्तेदारी में एक लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ