ग़ाज़ीपुर: पुलिस टीम पर सहयोगियों ने किया हमला, बदमाश असलहे सहित फरार


ग़ाज़ीपुर / नूरपुर गांव में असलहा लेकर घूम रहे शख्स को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर परिजनों द्वारा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह वाकया नगसर थाना क्षेत्र के नूरपुर का है। थानाध्यक्ष नगसर रमेश कुमार ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि नूरपुर गांव में अमित नाम का एक शख्स लोडेड असलहा लेकर घूम रहा है।


दहशतजदा लोगों ने पुलिस को खबर की। जिस पर पुलिस टीम गांव में पहुंचकर आरोपी को घेर कर पकड़ ली। जब आरोपी को असलहे के साथ पुलिस टीम गाड़ी में बैठा कर थाने ले जाने लगी तो उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस से मारपीट और हाथापाई के दौरान आरोपी अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहा। 


तब तक पुलिस की दूसरी टीम भी मौके पर पहुंच गई और टीम पर हमला करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है। पुलिस टीम पर हमला करने और अभियुक्त को फरार होने में सहयोग करने के आरोप में सभी 9 लोगों का चालान किया जा रहा है। साथ ही फरार अमित की तलाश भी की जा रही है।


Source :Agency news 


 


 


टिप्पणियाँ