गजब: जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के नेत्र विभाग में गैरकानूनी धंधा


रिपोर्ट- भूपेंद्र नेगी


गोपेश्वर। चमोली जनपद के मुख्यालय गोपेश्वर में जिला चिकित्सालय अस्पताल के नेत्र विभाग में नेत्र सहायक विपिन कुमार जमकर गैर कानूनी धंधा कर रहे हैं। दरअसल जिला चिकित्सालय गोपेश्वर अस्पताल में दूर दराज गांवों के लोग जब नेत्र परीक्षण जांच कराने आते हैं तो नेत्र सहायक विपिन कुमार नेत्र परीक्षण जांच कर उन्हें ये सलाह देते हैं। आप चश्मा हमारे पास बना सकते हैं और इस बहाने गांवों के भोले-भाले लोगों से खूब रुपए ऐंठते हैं।



Source :Parvatjan 


टिप्पणियाँ