गजब: राष्ट्रीय राजमार्ग में मिट्टी से भर दिए सड़क के गड्ढे। बरसात में रपटने का खतरा


रिपोर्ट- अनुज नेगी


कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 119 (543) नजियाबाद – बुआखाल पर पड़े गड्ढे मिट्टी से भरे जाने का मामला सामने आया है। यहां बीते गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग ने सड़क पर पड़े गड्ढे मिट्टी से भरने का काम शुरू किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभाग की इस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 119 लर दुगड्डा से सतपुली पर लम्बे समय से जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए थे। लोग लंबे समय से सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे।बीते गुरुवार को विभाग ने सड़क पर गड्ढे भरने का काम शुरू किया। लेकिन कामचलाऊ अंदाज में यहां विभाग ने गड्ढों को मिट्टी से ही पाट दिया। कांग्रेस के नेता किरत सिह रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसे सरकारी धन का दुरुपयोग बताया है। उन्होंने कहा कि, आज बरसात का सीजन है। सड़क के गड्ढों से मिट्टी से गाड़ी फ़िसलने का खतरा बना हुआ और इस मिट्टी से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिसका जिम्मेदार विभाग होगा।


Source :Parvatjan 


 


 


 


टिप्पणियाँ