घाघरा का जलस्तर तेजी से घटना शुरू, बढ़ गया कटान का खतरा
कर्नलगंज : घाघरा नदी का जलस्तर एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से 61 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच जाने के बाद इसका घटना शुरू हो गया है और गुरुवार की सुबह इसका जलस्तर घटकर खतरे के निशान से 26 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गया था। घाघरा नदी की प्रवृत्ति है कि जब इसके जलस्तर में कमी होने लगती है तो यह कटान शुरू कर देती है।
जलस्तर के काफी तेज बढ़ने के बाद उतनी ही तेजी के साथ इसमें कमी भी होने लगी है और गुरुवार की सुबह 8 बजे यह खतरे के निशान 106.076 मीटर के सापेक्ष 105.816 मीटर पर पहुंच गयी थी जो कि खतरे के निशान से 26 सेंटीमीटर नीचे है। एल्गिन-चरसड़ी बांध के किनारे बसे ग्रामीणों का कहना है कि जब घाघरा का जलस्तर घटने लगता है। तब यह कटान करने लगती है। फिलहाल नदी ने अभी कटान नहीं शुरू नहीं की है लेकिन कटान को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ