घाटी में गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार/रिखणीखाल। जनपद पौड़ी के पोखड़ा रेंज के देवियोंखाल से 4 किमी दूर गुठेरता स्कूल और कोटा गांव के बीच घाटी में कल तड़के गुलदार ने एक पशु को अपना शिकार बना दिया। गुलदार की दहाड़ से स्थानीय लोग एवं गुठेरता स्कूल में लोगों तथा आने-जाने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं रात्री में गुलदार की दहाड़ सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने शोरगुल कर हांका लगाया। लोगों ने सारी रात जागकर गुजारी। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। वहीं गत महिनों पहले भी देवियोंखाल पुलिया के नीचे एक बाघ घायल अवस्था में देखा गया था।


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ

Popular Post